दादा खेड़ा भोमिया क्षेत्रपाल की साधना सेवा सिर्फ बयालीस दिन में दर्शन की गारंटी

दादा खेड़ा भोमिया क्षेत्रपाल  की साधना सेवा सिर्फ बयालीस  दिन में दर्शन की गारंटी 

आज आपको में एक साधना दे रहूँ जिस को करने के बाद सिर्फ  बयालीस  दिन में खेड़ा बाबा जी के दर्शन हो जायँगे। 
सबसे पहले नियम देख ले। 
बह्म्रचर्या  का पालन, 
भूमि पर सोना ,
एक टाइम सिर्फ वैष्णव भोजन
सुबह चार बजे से सेवा शुरू हो कर  रात के दो बजे तक चलती है। 
मन्त्र जप बारह  से  चौदह  घंटे  हर रोज  बयालीस  दिन तक। 
 बयालीसवे  दिन हवन( विधि विधान के साथ ) ,कन्याओ को भोजन। 
जो कोई ये सब कर सकता है वो ही सम्पर्क करे टाइम खराब ना करे ,
बाकि सारे नियम मन्त्र विधि आपको दे दिए जायँगे जब आप में इतना करने का समर्थ हो आसान नहीं ये राह 


Comments

Popular posts from this blog

सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है

माता मदानन मसानी साधना

सिद्धि-चण्डी महा-विद्या सहस्राक्षर मन्त्र ।