गोगा जाहार वीर जी की साधना सेवा सिर्फ बयालीस दिन में दर्शन की गारंटी
गोगा जाहार वीर जी की साधना सेवा सिर्फ बयालीस दिन में दर्शन की गारंटी
आज आपको में एक साधना दे रहूँ जिस को करने के बाद सिर्फ बयालीस दिन में गोगा जाहार वीरजी के दर्शन हो जायँगे।
सबसे पहले नियम देख ले।
बह्म्रचर्या का पालन,
भूमि दाब के आसन पर सोना ,
एक टाइम सिर्फ वैष्णव भोजन,
बहते जल में शाम को हर रोज कुछ विशेष सामग्री प्रवहति करना ,
हर रोज कम से कम दो गायों को हरा चारा खिलना ,
नौवें दिन नो कन्याओ का पूजन और भोजन करना ,
सुबह चार बजे से सेवा शुरू हो कर रात के दो बजे तक चलती है।
मन्त्र जप बारह से चौदह घंटे हर रोज बयालीस दिन तक।
बयालीसवे दिन भेंट , (कुछ विशेष पूजा सामग्री और विधि के साथ )
जो कोई ये सब कर सकता है वो ही सम्पर्क करे टाइम खराब ना करे ,
बाकि सारे नियम मन्त्र विधि सामग्री आपको दे दिए जायँगे जब आप में इतना करने का समर्थ हो आसान नहीं ये राह इसलिए जब लंगोट टाईट हो श्राद्ध हो तभी बात करे
ये साधना बहुत डरावनी हो सकती है पर कुछ विशेष विधि विधान से शांति से हो जायगी फिर आपके में दिल कमजोर हे तो ये साधना करने से पहले कुछ निमय और व्रत आपको दिए जायेंगे ,
Comments
Post a Comment