खेड़ा क्षेत्रपाल बाबा जी की कृपा प्राप्ति के लिए खेड़ा क्षेत्रपाल बाबा जी का पूजन और भोग

खेड़ा क्षेत्रपाल बाबा जी  की कृपा प्राप्ति के लिए खेड़ा क्षेत्रपाल बाबा जी का पूजन और भोग 


खेड़ा बाबा जी को जो भी श्रद्धा विश्वाश के साथ जो  पूजता है ,उसके  सारे काम  बन जाते है। क्षेत्रपाल  जी जल्द खुश होने वाले देवता है और कुछ दिनों की आपकी भगती से मान जाते है। इनकी कृपा प्राप्त करना सरल है  सरल व्यक्ति के लिए लिए। ये आपकी सोच के अनुसार ही कृपा करते है। आपके कर्म अच्छे होंगे तो बहुत जल्द ही आपको इनके दर्शन भी प्राप्त हो जाते है। 


खेड़ा क्षेत्रपाल , ग्राम पाल देवता ,क्षेत्रपाल देवता ,भूमिया बाबा जी का पूजन और भोग

 शनिवार या रविवार को बह्रममुहार्त में इनको पंच अमृत या दूध मिक्स पानी से स्नान करवा देने के बाद। इनको वस्र अर्पित  कर फूलो की माला अर्पित करे। इनके सामने दो दीपक जला दे। मीठे चावल दादा खेड़ा जी को बहुत पसंद है ये इनके मुख्य भोग में आता है इसलिए इनको आप  मीठे चावल का भोग दे। अपनी बात दादा खेड़ा जी बोल दे।ये बहुत ही सरल विधि है  परन्तु अगर भुत बाधा या कोई बड़ी पेरशानी है तो उसके लिया विशेष पूजा विधि है विधान। अगर कोई साधना करना चाहता तो में तीन  विडिओ में आपके लिए जल्द ले कर आऊंगा -

1. कार्य सिद्धि के लिए खेड़ा क्षेत्रपाल बाबा जी का पूजन भोग 
2. खेड़ा क्षेत्रपाल बाबा जी की सेवा साधना विधि 
3 .खेड़ा क्षेत्रपाल बाबा  साबर  मन्त्र 

Comments

Popular posts from this blog

सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है

माता मदानन मसानी साधना

सिद्धि-चण्डी महा-विद्या सहस्राक्षर मन्त्र ।