हत्था जोड़ी किसी कंगाल व्यक्ति को मालामाल बना सकती है।

हत्था जोड़ी किसी कंगाल व्यक्ति को मालामाल बना सकती है।

 हत्था जोड़ी में अद्भुत प्रभाव निहित रहता है, यह साक्षात चामुंडा देवी का प्रतिरूप माना जाता है। यदि इसे तांत्रिक विधि से सिध्द कर दिया जाए तो साधक निश्चित रूप से चामुण्डा देवी का कृपा पात्र हो जाता है यह जिसके पास होती है उसे हर कार्य में सफलता मिलती है धन संपत्ति देने वाली यह बहुत चमत्कारी साबित हुई है तांत्रिक वस्तुओं में यह महत्वपूर्ण है । तिजोरी में सिन्दूर युक्त हत्था जोड़ी रखने से आर्थिक लाभ में वृद्धि होने लगती है। कभी धन की याचना नहीं करनी पड़ती अपितु धन उसकी और स्वयं ही आकर्षित होता रहता है और धन-सम्पति, वशीकरण, शत्रु शमन मे व्यक्ति सशक्त हो जाता है l जिस व्यक्ति के पास यह होती है l उसे किसी बात कि कमी नहीं होती l उसकी लगभग सभी इछचाये पूर्ण हो जाती है l

हत्था जोड़ी लाभ इस प्रकार है।

🌹
🌹 इस जड़ के प्रभाव में दरिद्रता और पैसे से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं।
🌹 मुकदमें में जीत और शत्रु को परास्त करने में हत्था जोड़ी काफी मददगार सिद्ध होता है।
🌹 इसकी जड़ वशीकरण और भूत-प्रेत जैसी बाधाओं को भी दूर करती है।
🌹 आर्थिक परेशानियों से निपटने के लिए हत्था जोड़ी विशेष लाभकारी उपाय है।
🌹 हत्था जोड़ी के प्रभाव में व्यापार में वृद्धि होती है।
( हर समस्या हेतु अलग अलग मंत्र होते है।)
१- मंदिर अथवा तिजोरी में हत्था जोड़ी स्थापित करने के बाद रोज उसके आगे चामुंडा मंत्र का जाप करें।
२- किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय हत्था जोड़ी को अपनी जेब में रखें।
३- शत्रु या विरोधी परेशान कर रहे हैं तो इस जड़ को ताबीज़ बना कर अपने गले में डाल लें।
ये भी ध्यान रखें ;
-------------
१- हत्था जोड़ी को कियी शुभ मुहूर्त में ही प्राप्त करें।
२- इसकी पवित्रता को कायम रखने हेतु इसे स्वच्छ स्थान पर ही रखें।
३- गलत कार्यों की पूर्ति हेतु इस जड़ का प्रयोग कदापि न करें।
३- यदि आपके पास सिद्ध हत्था जोड़ी है तो इस बारे में किसी को न बताएं। ऐसा करने से हत्था जोड़ी का शुभ प्रभाव कम होता है। ( यदि सिद्ध ना हो तो उसे सिद्ध करवाले )
यदि धन के लिए पूजा करना चाहते है तो माता लक्ष्मी, अगर दांपत्य जीवन के लिए चाहते है तो माँ कामाख्या और अगर शिक्षा के लिए चाहते है तो माता सरस्वती को ध्यान में रख कर दिए गए मंत्रो में से उस मंत्र का उच्चारण 108 बार करे.
मेहनत और लगन से काम करके धनोपार्जन करते हैं फिर भी आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उपाय करना चाहिए। इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर में किसी सुरक्षित स्थान में अथवा तिजोरी में रख दें। इससे आय में वृद्घि होगी एवं धन का व्यय कम होगा।

. हत्था जोड़ी की उपयोगिता :

-चिंता से मुक्ति के लिए
-लाईलाज बीमारी के उपचार में
-लक्ष्मी प्राप्ति हेतु
-मानसिक शांति हेतु
-भाग्योदय हेतु
-कार्य पूर्ति हेतु
- वशीकरण हेतु
इलायची तथा तुलसी के पत्तों के साथ एक चांदी की डिब्बी में रख दें। इससे धन लाभ होता है।
सियार सिंघी/सिंगी /गीदड़ सिंगी और हत्था जोड़ी :
बहुत लोगों का यह मानना है, कि दोनों को एकसाथ रखने से बहुत अधिक लाभ मिलता है।
हत्था जोड़ी

Comments

Popular posts from this blog

सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है

माता मदानन मसानी साधना

सिद्धि-चण्डी महा-विद्या सहस्राक्षर मन्त्र ।