धन-संपत्ति के साथ सुखी वैवाहिक जीवन चाहते हैं तो रखें इन बातों का ख्याल ।

 धन-संपत्ति के साथ सुखी वैवाहिक जीवन चाहते हैं तो रखें इन बातों का ख्याल ।

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है.

मान्याता है कि घर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए. इससे धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है जब काफी पूजा-अर्चना करने के बाद भी घर में बरकत नहीं हो पाती है. इसकी वजह यह है कि कई बार लोगों से जाने-अनजाने में कुछ ऐसी भूल हो जाती हैं जिससे पूजा अर्चना का फल उन्हें नहीं मिल पाता है. ऐसा ही कई बार देवी लक्ष्मी की मूर्ति को लेकर होता है इसलिये मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की मुर्ती अवश्य रखें ।
इसलिए मां लक्ष्मी से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, आपकी पूजा विफल न हो और मां की कृपा बनी रहे ।

शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये काम ।

शुक्रवार के दिन पैसे न दें और न ही उधार लें

कभी किसी को भूलकर भी शुक्रवार के दिन पैसे न दें और न ही उधार लें. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन दिया गया धन वापस लौटकर नहीं आता है. इसदिन किसी को कर्ज देने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और रिश्ते भी खराब होते हैं.

किसी काअपमान नहीं करना चाहिए शुक्रवार के दिन

वैसे तो कभी भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन शुक्रवार के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस दिन भूलकर भी महिलाओं, कन्याओं और किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए. उनके बारे में अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. महिलाओं में मां लक्ष्मी का वास होता है और उनके अपमान करने से मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं ।

शुक्रवार के दिन भूलकर भी चीनी किसी को भी नहीं देनी चाहिए.

ज्योतिष में चीनी का संबंध शुक्र और चंद्र दोनो से है. इसलिए शुक्रवार के दिन चीनी देने से शुक्र कमजोर होता है और शुक्र भौतिक सुखों का स्वामी है. शुक्र के नाराज होने से भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी आती है और आर्थिक स्थिति भी खराब होती है ।

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ नारायण की भी पूजा करनी चाहिए.

लक्ष्मी के साथ नारायण की पूजा करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और दोनों का आशीर्वाद भी बना रहता है. अगर संभव हो सके तो सुबह या शाम किसी भी एक समय घर में मीठा जरूर बनाना चाहिए और उसको सबसे पहले घर की स्त्री को देना चाहिए ।
शुक्रवार के दिन किसी से अपशब्द न बोलें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी् रुष्ट होती हैं और फिर धन संबंधी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. घर में अपव्यय बढ़ जाता है. लोग बीमार रहने लगते हैं. व्यापार धंधे में भी नुकसान होने लगता है ।

साफ-सुथरे किचन में मां लक्ष्मी का वास होता है.

इससे घर में वैभव और सुख-शांति का प्रवाह निरंतर होता रहता है. भूलकर भी रात के समय किचन में गंदे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए, इससे लक्ष्मी मां रूठ जाती है और घर में अशांति फैलती है. साथ ही हेल्थ के खराब रहने की आशंका बनी रहती है ।

Comments

Popular posts from this blog

सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है

माता मदानन मसानी साधना

वास्तुशास्‍त्र की आठ प्रमुख दिशाएं एवं उनके महत्व ।