माँ कालिका बाण रक्षा कवच

माँ कालिका बाण रक्षा कवच

तंत्र - मंत्र , जादू - टोने , भुत-प्रेत-पिचाश बाधा , पितृदोष, देवदोष , भूमिदोष जैसे तीव्र नकारात्मक उर्जा से पीड़ित सामान्य जनो केलिये साधक उपासको द्वारा शाबर मंत्र के कुछ प्रयोग दिये गए है । श्रद्धापूर्वक किया कोई भी विधान कभी विफल नही होता । अपने गुरुदेव के मार्गदर्शन के साथ ये विधान कीजिये । भगवती महाकाली माता किसी भी तंत्र कर्म , प्रेत बाधा या अन्य समस्याओं से अवश्य मुक्त करवाएगी ।
चौरंगी पर माताकी छबि या मूर्तिमें माता का आवाहन कर के पंचोपचार पूजन कीजिये । गुरु और गणपति के पूजा के बाद स्वरक्षा केलिए हनुमानजी महाराज का ये सिद्ध किया मंत्र पढ़ लीजिये ।

‌‌‌1.देह रक्षा मंत्र और शरीर रक्षा कवच मंत्र

नीचे दिये गए मंत्र को आप किसी भी ग्रहण काल से शूरू करें और उसके बाद लगातार 21 दिन 1008 बार मंत्र का जाप करें और जाप करने से पहले हनुमाजी की पूजा करें और उनकी फोटो के आगे दीप जलाएं । मंत्र जाप पूरा होने के बाद हनुमाजी के मंदिर मे जाकर चोला चढ़ाएं ‌‌‌उनको भोग लगाएं । और जब आपको इसको प्रयोग करना होतो 7 बार मंत्र पढ़कर अपने शरीर को फूंक मारें ।
ॐ नमः वज्र का कोठा
जिसमें पिण्ड हमारा पैठा
ईश्वर की कुंजी , ब्रह्मा का ताला
मेरे आठोंयाम का यती हनुमन्त रखवाला |
हनुमानजी का ये रक्षा कवच मंत्र सिद्ध किया है तो फिर कोई भी प्रेत -पिचाश-पितृ या आसुरी शक्ति आपको स्पर्श भी नही कर सकेगी । महाकाली माता की पंचोपचार पूजन के बाद श्री कालिका बाण का पाठ कीजिये ।
माता कालिका के पंच बाण
1. ॐ नमः काली कंकाली महाकाली मुख सुंदर जिए ब्याली चार वीर भैरव चौरासी बीततो पूंजू पान ऐ मिठाई अब बोलो काली की दुहाई।
2. ॐ काली कंकाली महाकाली जिए ज्वाला बीर बीर भैरव चौरासी बना तो पूंजू पान मिठाई
3. ॐ काली कंकाली महाकाली सकल सुंदरी जीहा ब्हालो चार वीर भैरव चौरासी तदा तो पूंजू पान मिठाई अब बोलो काली की दुहाई
4. ॐ नमः काली कंकाली महाकाली मुख सुंदर जिए ब्याली चार वीर भैरव चैरासी तण तो पूंजू पान मिठाई अब राजा बोलो काली की दुहाई
5.ॐ नमः काली कंकाली महाकाली मुख सुंदर जिए काली चार वीर भैरु चौरासी तब राजा तो पूंजू पान मिठाई अब बोलो काली की दुहाई!
आप करके देखें लाभ हो, तो, श्री महाकाली को भोग चढ़ा दें, सात्विक हों, तो,उनके चरणों में एक काजल की डिबिया और पांच नीम्बू ही बहुत!।

महाकाली माताजी का शाबर मंत्र

चमत्कारिक महाकाली शाबर मंत्र प्रयोग| एक मंत्र दस काम,
महाकाली शाबर मंत्र अत्यंत दुर्लभ और तीव्र प्रभावशाली है। इस मंत्र को पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ विधि पूर्वक जपकर सिद्ध कर लिया जाये तो
साधक की सभी मनोकामनायें पूर्ण हो जाती है, और साधक संपूर्ण सुख, सौभाग्य, ऐश्वर्य एवं धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। साथ ही साथ समस्त प्रकार की बाधायें भी स्वतः ही दूर हो जाती है।
मंत्र ;-
"सात पुनम कालका, बारह बरस क्वांर।
एको देवि जानिए, चौदह भुवन द्वार।।
द्वि-पक्षे निर्मलिए, तेरह देवन देव।
अष्टभुजी परमेश्वरी, ग्यारह रूद्र सेव।।
सोलह कला सम्पुर्णी, तीन नयन भरपुर।
दशों द्वारी तू ही माँ, पांचों बाजे नूर।।
नव-निधि षट्-दर्शनी, पंद्रह तिथि जान।
चारों युग मे काल का कर काली कल्याण।।"

इस मंत्र के द्वारा जन कल्याण तथा परोपकार भी किया जा सकता है। साधक इस मंत्र के द्वारा किसी भी बाधाग्रस्त व्यक्ति जैसे भूत प्रेतबाधा, आर्थिक बाधा, नजर दोष, शारीरिक मानसिक बाधा इत्यादि को आसानी से मिटा सकता है। यही नही बल्कि सम्मोहन, वशीकरण, स्तम्भन, उच्चाटन, विद्वेषण इत्यादि प्रयोग भी सफलता पूर्वक सम्पन्न कर सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है

माता मदानन मसानी साधना

सिद्धि-चण्डी महा-विद्या सहस्राक्षर मन्त्र ।