किस वक्त करें भैरव बाबा और मां काली की आराधना
किस वक्त करें भैरव बाबा और मां काली की आराधना
वैसे तो भगवान का नाम लेने का टाइम हर वक्त होता है। भगवान का नाम किसी भी वक्त किसी भी जगह किसी भी परिस्थिति में लिया जा सकता है। अर्थात जब तक शरीर में प्राण हैं तब तक भगवान का नाम लेते रहना चाहिए लेकिन मां काली और भैरव बाबा का नाम उच्चारण या फिर मंत्र उच्चारण करने का वक्त दिन में 12:00 से 3:00 और रात्रि में 10:00 बजे के बाद से होता है। इस वक्त यदि मां काली और भैरव बाबा का नाम या मंत्र जाप किया जाए तो उनका आशीर्वाद बहुत जल्द मिलता है। रात्रि की साधनाएं बहुत ज्यादा प्रभावी होती हैं चाहे वह साधना हो या फिर आराधना दोनों ही रात्रि में की जाएं तो बहुत जल्दी और अच्छा प्रभाव मिलता है। पोस्ट पर सब के सब फिर से मंत्र पूछ रहे हैं। इसलिए एक बार फिर से मंत्र दे रहा हूं। भैरव बाबा का मंत्र है भ्रम भ्रम भ्रम और काली माता का मंत्र है क्रीम क्रीम क्रीम। अर्थात तीन बार जब क्रीम क्रीम क्रीम कहोगे तो एक बार गिना जाएगा। इसी प्रकार तीन बार जब भ्रम भ्रम भ्रम कहोगे तो एक बार गिना जाएगा। इसी तरीके से एक माला तीन माला 11, 21 माला जितनी श्रद्धा हो उतनी ही कर सकते हैं और यदि श्रद्धालुओं के पास जो वक़्त हमने बताया है उस टाइम जाप करने का वक्त नही तो अपनी इच्छा से किसी भी वक्त जाप कर सकते हैं। लेकिन बस इतना कहना चाहेंगे कि भैरव बाबा और काली माता का नाम जरूर लें। क्या इतना भी कहना चाहेंगे कि रोज के रोज जॉब के लिए एक वक्त निर्धारित अवश्य करें जैसे कि सुबह आपने पहले दिन 6:00 बजे जाप किया तो कोशिश करें कि रोजाना 6:00 बजे ही जांच शुरू हो जाए। उनके बीज मंत्रों का जाप अवश्य करें आपके जीवन के सारे संकट किस तरीके से कट जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।
Comments
Post a Comment