रोग नाशक हनुमान शाबर मंत्र
रोग नाशक हनुमान शाबर मंत्र
मंत्र:-
ओम नमो आदेश गुरु को वीर बली हनुमन्त जी मुगदर दाहिने हाथ । मार मार पछाड़िये,पर्वत बायेँ हाथ ।। भूत प्रेत अरु डाकिनी, जिन्न खईस मसान । बचै न इनमेँ एकहू , निराकार की आन ।। दुहाई अंजनी की , दुहाई राजा राम चन्द्र की , दुहाई लक्षमण यती की । मेरी भक्ति गुरु की शक्ति , फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा ।।
विधि :-
ईस मंत्र का मंगलवार से जप चालु कर के 21 दिन तक रोज 5 माला जप करने से सभी रोगो से मुक्ति मिलती है । जप के समय धूप जलती रहनी चाहिये और हो सके तो तो तिल के तेल का दिपक भी जला सकते है, वस्त्र लाल हो तो ज्यादा अच्छा और माला लाल मुंगे की आखरी दिन हनुमान जी के मंदिर मेँ नारियल और लंगोट चढ़ाये । अगर किसी और के रोग के लिये जप कर रहे है तो उसके नाम से संकल्प जरुर ले
Comments
Post a Comment