राहु का किसी भी प्रकार का प्रकोप भैरव बाबा की साधना से होता है समाप्त:
राहु का किसी भी प्रकार का प्रकोप भैरव बाबा की साधना से होता है समाप्त
कुंडली में राहु को सबसे ज्यादा आकस्मिकता का ग्रह माना जाता है। कुंडली में तीसरे और छठे स्थान में राहु बहुत अच्छा फल देते है। बस यहां पर इनका एक ही दोष है कि यह जेल भिजवा देते है। इसके अलावा कुंडली में राहु देव जहां भी होते हैं कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं। पल में किसी को फकीर बनाना हो तो वह वह कार्य राहु देव बखूबी निभाते हैं। इतना ही नहीं यदि रातों-रात किसी को अमीर बनाना हो तो वह कार्य भी राहु देव की सुपुर्दगी में ही आता है। किसी के चरित्र को बिगाड़ने में चाहे वह स्त्री हो या पुरुष राहु देव का बड़ा हाथ होता है। राहु देव ही सट्टा और लॉटरी से बनाते हैं तो बिगड़ने का जिम्मा भी इन्हीं के ऊपर है। रिश्तो को खराब करने की बात हो या फिर जेल यात्रा कराना वह सब इन्हीं के अधीन होता है। राजनीति में मंत्री तक का पद यह आसानी से पूरा करा देते हैं और यदि कुपित हो जाए तो बड़े-बड़े राजनेताओं को धरती पर लाने का काम भी बहुत आसानी से कर देते हैं। राहु के बारे में बहुत कुछ लिखा जा सकता है लेकिन यहां पोस्ट राहु के प्रकोप से बचने के लिए दी जा रही है। तो यदि राहु का प्रकोप आपकी जिंदगी में ज्यादा है तो बुधवार शनिवार और रविवार में भैरव बाबा को नारियल की बलि अवश्य दें।इसके अलावा सूखा नारियल अपने ऊपर से एंटी क्लॉक वाइज सात बार उतार कर किसी चलते हुए दरिया में प्रवाहित करें। भैरव बाबा के मंत्रों का जप करें।
Comments
Post a Comment